एआर रहमान की तलाक पोस्ट में बड़ा मिस्टेक, ''ब्रेकअप'' हैशटैग पर फैंस ने कर दिया ट्रोल

Wednesday, Nov 20, 2024-01:52 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : ऑस्कर विजेता और फेमस म्यूजिशियन एआर रहमान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल बाद अपनी शादी खत्म करने का ऐलान किया, जिससे उनके फैंस चौंक गए। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। लेकिन एआर रहमान की पोस्ट में एक गलती हो गई, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

पोस्ट में गलती

एआर रहमान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी को खत्म होने की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा,  ‘हमारी 29 साल की शादी खत्म हो गई है। ऐसी उम्मीद थी कि 30 साल तक साथ निभा लेंगे लेकिन लगता है कि सभी चीजों का एक अनसीन अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप उठता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ खोजते हैं। हमारे दोस्तों, हमारे नाजुक वक्त में हमारी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद।’

हैशटैग का विवाद

पोस्ट के आखिर में एआर रहमान ने #arsairabreakup हैशटैग इस्तेमाल किया। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने ध्यान दिया कि उन्होंने अपने तलाक की घोषणा के साथ "ब्रेकअप" का हैशटैग क्यों इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और एआर रहमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "चैट जीपीटी और हैशटैग?" जबकि दूसरे ने लिखा, "ऐसी स्थिति में ये हैशटैग कौन बनाता है? अपने एडमिन को निकालो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या दिमाग फिर गया है?"

PunjabKesari

PunjabKesari

एआर रहमान और सायरा बानो की थी अरेंज मैरिज  

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में अरेंज मैरिज के तहत हुई थी। दोनों ने 29 साल साथ बिताए, और अब तलाक का ऐलान कर दिया है, जिससे उनके फैंस को काफी हैरानी हुई है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News