सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर Disha Salian केस में बड़ा खुलासा, सामने आई सुसाइड की वजह
Friday, Mar 28, 2025-12:51 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्रखियों में आ गया है। मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में दिशा की मौत का असल कारण सामने आ गया है, जिसमें कहा गया है दिशा ने आत्महत्या की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा सालियान फाइनेंशियल कंडीशन का सामना कर रही थी। उनके पिता का एक अफेयर था, जिसके चलते दिशा उन्हें पैसे दे-दे कर थक चुकी थी। इस बारे में दिशा ने अपने दोस्तों से भी बात की थी। इस वजह से मुश्किलों के आकर दिशा ने सुसाइड कर ली था।
पिता ने कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
आपको जानकारी दे दें कि, दिशा सालियान केस में पिछले साढ़े चार साल से राजनीति की हलचल देखने को मिल रही है। लेकिन अब, दिशा के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। असल में, दिशा के पिता और वकील पर कई आरोप लग रहे हैं। उधर, मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के अनुसार, दिशा के सुसाइड की वजह उनके पिता का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।
स्ट्रेस में की थी सुसाइड
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दिशा को हर बार उन्हें पैसे देने पड़ते थे। इस कारण दिशा आर्थिक परेशानियों से गुज़र रही थी। फिर तंग होकर उन्होंने सुसाइड करन का फैसला लिया। रिपोर्ट्स में दावा कर दिया गया है कि दिशा सालियान की मौत सुसाइड ही थी।
बजट सत्र में चर्चा का विषय बना ये मामला
महाराष्ट्र विधान सभा के बजट सत्र में भी दिशा सालियान केस चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान आदित्य ठाकरे से इस्तीफे की मांग उठाई गई, और इसके साथ ही एकनाथ शिंदे के विधायकों ने आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की भी बात की। सांसद नारायण राणे और उनके मंत्री बेटे नितेश राणे ने दिशा सालियान मामले को लेकर कई बार आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाए हैं।