Bigg Boss 14 Promo:टास्क की वजह से गौहर-सिद्धार्थ ने खोया आपा, दूसरे दिन आपस में ही भिड़े सीनियर्स
Monday, Oct 05, 2020-11:49 AM (IST)
मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 14' का धमाकेदार अंदाज में आगाज हुआ। शो के पहले ही दिन घर में काफी हलचल हुई। बीते दिन जहां घर के सीनियर्स ने फ्रेशर्स की जमकर क्लास ली तो आने वाले एपिसोड में आज खुद सीनियर्स आपस में लड़ने वाले हैं।
हाल ही में आने वाले एपिसोड की एक झलक सामने आई है। दूसरे दिन सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच तीखी बहस होने वाली है।
दोनों की लड़ाई की वजह होगा टास्क, जिसमें गौहर खान हमें क्वीन बनी नजर आएंगी। सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच इसी टास्क के दौरान गर्मा गरमी हो जाएगी जो घर का सारा माहौल बदल देगी।
सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के तीखे तेवर देखकर मालूम पड़ता है कि दोनों सीनियर्स पूरी तरह से इस खेल के रंग में रंग चुके हैं। सिद्धार्थ और गौहर के बीच होने वाली ये बहस का क्या अंजाम होगा ये तो खैर आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।