दूल्हा बनने जा रहे हैं ''छोटे भाईजान'', 7 जुलाई को अमीरात की लड़की शारजाह से कहेंगे ''कबूल है''
Friday, May 10, 2024-08:19 AM (IST)
मुंबई: 'बिग बॉस 16' में नजर आए फेमस सिंगर और 'दुबई के छोटे भाईजान' अब्दु रोजिक इस समय अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। अब्दू ने हाल ही में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की। इसके साथ ही अब्दु ने अपनी होनेवाली दुल्हन को देने के लिए जो अंगूठी खरीदी है, उन्होंने उसकी भी झलक दिखाई है।
अमीरात की लड़की शारजाह अब्दू की दुल्हनिया बनेंगी। वीडियो में अब्दु कह रहे हैं- 'दोस्तो, आपलोगों को पता है कि मैं 20 साल का हूं। मैं कितना सपना देखा था कि मेरी लाइफ में कोई मुझे प्यार और सम्मान करने वाला मिले। ये मेरा सपना था और अब अचानक मुझे वो लड़की मिल गई है जो मेरी इज्जत करती है, मुझे बहुत प्यार करती है। मुझे पता नहीं कि कैसे कहूं क्योंकि मैं बहुत अधिक एक्साइटेड हूं।'
इस वीडियो को शेयर करते हुए अब्दु ने लिखा-'मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा कि मुझे इतना प्यार और मेरा इतना सम्मान करने वाला जीवनसाथी मुझे मिलेगा। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें। मैं कितना खुश हूं इसे आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'
कहा जा रहा है कि अब्दु शारजाह की अमीरात लड़की अमीरा से शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी UAE में होगी। कथित तौर पर अब्दु ने फरवरी में दुबई मॉल में सिप्रियानी डॉल्सी में अपनी होने वाली दुल्हन से मुलाकात की थी और तभी से उनकी सगाई की खबरें थीं।