बिग बॉस 16: पार्थ समथान और नीति टेलर ने किया ''कैसी ये यारियां 4'' का प्रमोशन, फैंस हो रहे एक्साइटेड

Saturday, Dec 03, 2022-03:12 PM (IST)

मुंबई। पार्थ समथान और नीति टेलर ने हाल ही में अपने 'कैसी ये यारियां 4' के नए सीजन का प्रमोशन करने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर देखा गया था। होस्ट सलमान खान ने उन्हें कंटेस्टेंट्स से मिलवाया। ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर उन्हें देखकर फैंस काफी खुश नज़र आएं।

पार्थ ने पोस्ट को शेयर किया और कैप्शन दिया, "सलमान सर और मनन के बीच एक आम बात - बिग बॉस ❤️😁 #salmankhan @voot #bigboss पर कल अविश्वसनीय प्रशंसकों 🙏🏼❤️❤️❤️ की स्ट्रीमिंग के लिए धन्य"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan)


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News