शालीन भनोट ने पार की हद! ''तुम्हारे पास MBBS की डिग्री है'' चेकअप करने आए डॉक्टर को दिखाई अकड़, यूजर्स ने लगाई क्लास
Wednesday, Oct 12, 2022-10:01 AM (IST)
शालीन भनोट ने पार की हद! 'तुम्हारे पास MBBS की डिग्री है' चेकअप करने आए डॉक्टर को दिखाई अकड़, यूजर्स ने लगाई क्लास
मुंबई: सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 16' को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है। शो की शुरुआत में लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत सबकुछ देखने को मिल रहा है। ये बात अलग है कि दर्शकों को अभी मजबूत कंटेस्टेंट नहीं मिला। हालांकि तंजानिया के अब्जू रोजिक सभी की आंखों के तारे बने हैं। वहीं शिव ठाकरे ने भी कम समय में अपनी एक जगह बना ली है। इन सबके साथ ही शालीन भनोट एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो अपने रवैये की वजह से लोगों की नजरों से नीचे गिर चुके हैं।
खुद सलमान खान उन्हें वीकेंड का वार में बता चुके हैं कि उन्हें अपना ये वहम दूर करना होग कि वह घर चला रहे हैं और उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी है। टास्क के दौरान शालीन का अर्चना को धक्का मारना..माइक फेंकना और फिर सिगरेट हाथ में लेकर घर में घूमना बीते एपिसोड में शालीन ने कई ऐसी हरकतें की जिसपर घरवालों और दर्शकों का गुस्सा फूटा। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेकर्स की तरफ से भेजे गए डॉक्टर से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। शालीन का ये बर्ताव और एटिट्यूड देख सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई जा रही है।
वीडियो में शालीन भनोट उस डॉक्टर से उसकी डिग्री और पढ़ाई को लेकर सवाल करते दिखाई दे रहे हैं, जो उनका चेकअप करने आया था। दरअसल, शालीन की साजिद खान और एमसी स्टैन से जबरदस्त बहस हो गई थी जिसके बाद उनको ये कहते सुना गया कि वो साजिद के गुस्से से बुरी तरह डर गए हैं। उन्हें सदमा लगा है।
Shalin got angry on doctor sent by bb.#BiggBoss16 • #BB16 pic.twitter.com/2WNgQsruPv
— ☘︎ (@qualiteatweetz) October 11, 2022
इसके बाद वो रजाई में दुबक कर लेट गए थे। साजिद ने उनके पास जाकर बात करने की भी बहुत कोशिश की थी लेकिन वो किसी की नहीं सुन रहे थे। शालीन की ऐसी हालत देख बिग बाॅस ने उन्हें देखने के लिए डाॅक्टर को भेजा लेकिन एक्टर तो डाॅक्टर के साथ ही बदतमीजी पर उतर आए। वीडियो के सामने आते ही शालीन लोगों के निशाने पर आ गए।
This is how a man behave. This 19 year boy has much sense of respect than 39 years old Shalin snake. He should go rehab yha kyu aya hai ye
— Space 👉👈 (@SananyaPandey) October 11, 2022
Abdu bro Get well soon 😘😘
Shalin ch*tiya GET OUT 🐍#abdurozik #ShalinBhanot #BiggBoss16 pic.twitter.com/Lj8R3qE7kH
Yes yes Shalin babua. Even god is not qualified to handle you.🤡 Ek doc kaa kya mazaal hai jo thuje handle kare🤣😂#BiggBoss16 https://t.co/zyQrIbuJ5W
— MusukuniVellu (@MusukuniV) October 11, 2022
लोगों ने शालीन को खरी खोटी तो सुनाते हुए उन्हें 19 साल अब्दू से लोगों की इज्जत कैसे की जाती है वो सीखने की सलाह दी। दरअसल, अब्दू का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह डाॅक्टर से बेहद ही प्यार से बात करते दिख रहे हैं।
Who the hell does he think he is?
— Dr.PS 💉 (@pratiklife7) October 11, 2022
Btw this guy is all over my tl!! Hain kon
Loser! https://t.co/SpoN6WPale
अगले दिन भी शालीन का गुस्सा कम नहीं होता। वो मॉर्निंग एंथम गाने से मना कर देते हैं. वे चुपचाप खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं कैप्टन गौतम के द्वारा दी गई ड्यूटी करने से भी शालीन मना कर देते हैं। फुलऑन डिनायल मोड में गेम खेल रहे शालीन की ये हरकत उन्हें वीकेंड का वार में कितनी महंगी साबित होती है, शुक्रवार को मालूम पड़ेगा।
Shalin is male version of jagga! #biggboss16 #bb16 #biggboss pic.twitter.com/Zp7SqJXl36
— Naffboo (@nafayy_) October 11, 2022