निधि अग्रवाल को देख बेकाबू हुई भीड़, सैंकड़ों लोगों के बीच घिरी एक्ट्रेस की अटकीं सांसें, वीडियो देख खौला यूजर्स का खून
Thursday, Dec 18, 2025-10:56 AM (IST)
मुंबई. साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल हाल ही में हैदराबाद में सुपरस्टार प्रभास की 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट में पहुंची, जहां वो बुरी तरह भीड़ में घिर गईं। निधि इस कदर भीड़ में फंस गई कि उनका वहां से निकलना मुश्किल हो गया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, इस पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फैंस निधि के साथ हुए इस तरह के बर्ताव पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं।
Scary visuals of #NidhhiAgerwal being mobbed by fans at the #TheRajaSaab song launch.
— Gulte (@GulteOfficial) December 17, 2025
A little common sense from the crowd would have made the situation better. pic.twitter.com/2kAv43zJ2Q
X हैंडल पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि निधि इवेंट के बाद जैसे ही अपनी कार की ओर बढ़ती हैं तो भीड़ में बुरी तरह घिर जाती हैं। सेल्फी लेने आए लोग उन्हें इस कदर घेर लेते हैं कि उनका वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। वह वहां से निकलने के लिए काफी हैरान परेशान होती दिखती हैं तो कभी अपनी ड्रेस को संभालती नजर आती है। उनके बॉडीगार्ड कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें भीड़ से बचाकर गाड़ी तक पहुंचाते हैं। कार में बैठने के बाद निधि राहत की सांस लेती है। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आती है।

वीडियो पर आए यूजर्स के रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद निधि अग्रवाल के फैंस काफी हैरान रह गए हैं। एक यूजर ने कहा, 'फैंस को लिमिट पता होनी चाहिए। ये स्वीकार किए जाने वाला बर्ताव नहीं है।' दूसरे ने कहा, 'देखा नहीं जा रहा है। 'फैन लव' के नाम पर किसी को भी इनसिक्योर महसूस नहीं करना चाहिए।'
