वीकेंड का वार प्रोमो: सलमान खान पर घटिया जोक्स मारकर बुरा फंसे प्रणित मोरे,भाईजान ने लताड़ते हुए कहा-''बिलो द बेल्ट''

Saturday, Aug 30, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई: आज शनिवार को 'बिग बॉस 19' का पहला वीकेंड का वार है।  होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की पूरे एक हफ्ते की रिपोर्ट लेकर आएंगे। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें वो कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास लगाते दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनका मजाक उड़ाया था। सलमान की डांट सुनकर तान्या मित्तल से लेकर बसीर अली तक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।

PunjabKesari


प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- 'प्रणित। स्टैंडअप कॉमेडियन। मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है जोकि सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते हैं। लेकिन आपको लोगों को हंसवाना था मेरा नाम यूज करके आपने वो किया। मुझे नहीं लगता कि आपको 'बिलो द बेल्ट' जाना चाहिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

बीते दिनों प्रणित का एक वीडियो सामने आया था जो उनके शो का था। उन्होंने एक औरत के ब्रेसलेट को लेकर कमेंट किया था और कहा था कि ये सलमान के ब्रेसलेट की तरह दिखता है तो उस महिला ने कहा था-'हां, उसका ही आधा लेकर आई हूं।' तो इस पर प्रणित ने कहा, 'फार्महाउस पर गई थी क्या।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

अपने ही शो में एक NGO वर्कर्र से बात करते हुए प्रणित ने पूछा कि वो किस ऑर्गेनाइजेशन में काम करते हैं तो उसने कहा- 'हमारा फुटपाथ।' तो प्रणित ने जोक मारा- 'कौन है इसका ब्रांड एंबेसडर... सलमान खान!' एक और वीडियो में प्रणित ने कहा- 'सलमान पैसे नहीं खाता लोगों के करियर खाता है।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News