बिग बॉस के नैरेटर Vijay Vikram Singh को राजत दलाल के फैंस से मिली जान से मारने की धमकियां

Friday, Jan 24, 2025-11:52 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पिछले 15 सालों से बिग बॉस के मशहूर वॉयस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद, राजत दलाल के फैंस से उन्हें जान से मारने की धमकियां और ऑनलाइन गालियां मिल रही हैं। राजत दलाल, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, बिग बॉस 18 के फिनाले में करन वीर मेहरा से हार गए और दूसरे रनर-अप बने। वहीं, विवियन डीसेना पहले रनर-अप रहे।

धमकियां कब शुरू हुईं?

19 जनवरी 2025 को बिग बॉस 18 का फिनाले प्रसारित होने के बाद से ही विजय विक्रम सिंह को ये धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। राजत दलाल के फैंस उनके एविक्शन (बाहर होने) से काफी निराश हैं। हालांकि, विजय केवल शो के प्रोड्यूसर्स द्वारा तैयार की गई स्क्रिप्ट को दर्शकों तक पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन कुछ फैंस ने यह गलतफहमी पाल ली है कि विजय ही बिग बॉस हैं। इस वजह से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर धमकियां और गालियां

विजय विक्रम सिंह को सोशल मीडिया पर सीधे मैसेज और पब्लिक पोस्ट्स के जरिए धमकियां मिल रही हैं। राजत दलाल के फैंस ने उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाते हुए अपशब्द कहे। एक फैन पेज ने लिखा, 'आपने राजत दलाल के साथ गलत किया; आपके परिवार और बच्चों को कभी खुशी नहीं मिलेगी।' इन गालियों के चलते विजय ने अपनी पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया।

विजय विक्रम सिंह ने पहले भी दी थी सफाई

दिसंबर 2024 में भी विजय को ऐसी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जब दिग्विजय राठी शो से बाहर हुए थे। तब विजय ने एक वीडियो मैसेज के जरिए साफ किया था, 'मैं सिर्फ बिग बॉस का नैरेटर हूं। जो आवाज कंटेस्टेंट्स से बात करती है, उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं नहीं जानता कि वह आवाज किसी इंसान की है या किसी मशीन की। कृपया मुझे गालियां देना बंद करें।'

पहले भी हो चुकी है ट्रोलिंग

दिग्विजय राठी के एविक्शन के बाद भी विजय ने एक और वीडियो में कहा था, 'कृपया नफरत भरे मैसेज भेजना बंद करें। मैं बिग बॉस की दूसरी आवाज हूं, बिग बॉस नहीं।

राजत दलाल के फैंस की धमकियों ने यह मामला और गंभीर बना दिया है। विजय विक्रम सिंह ने अपनी सफाई दी है, लेकिन इस तरह की धमकियां उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए चिंता का कारण बन गई हैं। साथ ही, फैंस द्वारा शो को “फिक्स्ड” बताने पर शो के मेकर्स को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News