भारती सिंह छोड़ रही हैं मनोरंजन इंडस्ट्री! कॉमेडी क्वीन ने किया रिटायरमेंट प्लान रिवील

Saturday, Apr 12, 2025-01:09 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं भारती सिंह ने हाल ही में एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात की है और बताया कि आने वाले कुछ सालों में वह मनोरंजन इंडस्ट्री से अलविदा कहने की सोच रही हैं।

अब नहीं करना चाहतीं काम – भारती सिंह

भारती ने बताया कि उन्होंने बहुत कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था, जिस वजह से उन्हें कभी यह एहसास नहीं हुआ कि वो एक लड़की हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा खुद को एक महिला की तरह ही देखा है। अब मेरी ये ख्वाहिश है कि मेरा बेटा जब बड़ा हो, तो वो मुझे महसूस करवाए कि मैं एक लड़की हूं।' भारती का कहना है कि वह 8-10 साल बाद काम से पूरी तरह ब्रेक लेना चाहती हैं और अपने बेटे के साथ जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं।

PunjabKesari

हर्ष को बता चुकी हैं अपनी प्लानिंग

भारती ने खुलासा किया कि वह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया से इस बारे में पहले ही बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह अब ज्यादा समय काम में नहीं बिताना चाहतीं। उनका सपना है कि जब उनका बेटा गोला (जिसकी उम्र अभी 3 साल है) 13 साल का हो जाए, तब वह उसे लेकर दुनिया घूमें। भारती ने कहा, 'मैं गोला को लेकर अलग-अलग देशों में घूमना चाहती हूं। हर्ष यहां रहकर अपने पॉडकास्ट करेंगे और मैं गोले के साथ स्विट्जरलैंड जैसे खूबसूरत देशों में रहूंगी।'

PunjabKesari

भारती की रिटायरमेंट पर फैंस हुए भावुक

भारती के इस बयान के बाद उनके फैंस थोड़े इमोशनल और टेंशन में आ गए हैं। लोगों को भारती का ये फैसला भले ही समझदारी भरा लगे, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि कुछ सालों बाद वह उन्हें मंच पर या टीवी स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे।

PunjabKesari

करियर की बात करें तो, भारती सिंह ने अपने दम पर कॉमेडी की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह 'द कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी सर्कस', 'खतरा खतरा' शो जैसे कई पॉपुलर शोज़ में नजर आ चुकी हैं। भारती ना सिर्फ एक शानदार कॉमेडियन हैं बल्कि एक अच्छी होस्ट और परफॉर्मर भी हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि भारती अपने इस प्लान को किस तरह से आगे बढ़ाती हैं। लेकिन एक बात तय है – उन्होंने अपने काम और हंसाने की कला से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, वो हमेशा बरकरार रहेगी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News