हाथों में मिनिमल मेहंदी..व्हाइट शरारा खूबसूरत दुल्हन बनीं ''बिग बॉस OTT 3'' की सना, मदीना में मोहम्मद वाजिद संग पढ़ा निकाह

Tuesday, Nov 05, 2024-08:00 AM (IST)

मुंबई:  'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान  दुल्हन बन गई हैं।  'आला गर्ल ने मदीना में बिना किसी तामझाम के सादगी से निकाह कर लिया है। 27 की सना सुल्तान खान ने मोहम्मद वाजिद से निकाह कर लिया है।उन्होंने अपने निकाह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। पति का चेहरा न दिखाते हुए उन्होंने शादी से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं। शादी के लिए कपल सफेद और सुनहरे कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। दुल्हनिया की सादगी से भरपूर मेहंदी और अंदाज भी कमाल का लगा।

PunjabKesari


सना ने अपने इस खास दिन के लिए सफेद शरारा सेट चुना। जिसकी 3/4 स्लीव्स हैं और इस पर सेक्विन के साथ ही स्टोन से हैवी वर्क किया है। शरारा पर लंबाई में सेम पैटर्न से बेल जैसा डिजाइन बनाया। बॉर्डर को हैवी लुक दिया जिसे हसीना ने मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया। जइस सफेद दुपट्टे को सिर पर ओढ़ने के बाद हसीना ने निकाह के दौरान लाल रंग के दुपट्टे से घूंघट लिया जिसे गोटे की लेस और बूटियों ने शानदार लुक दिया। 

PunjabKesari


हसीना के मेकअप की बात करें तो उन्होंने विंग्ड आईलाइनर के साथ अपनी आइज को गोल्डन शिमरी टच दिया। वहीं न्यूड ब्राउन लिप्स और ब्लश्ड चीक्स भी परफेक्ट लगे। इसके अलावा साइड पार्टीशन वाले बालों को उन्होंने हल्का वैवी टच देकर खुला रखा जिसमें दुल्हनिया खूबसूरत लगीं।

PunjabKesari


वाजिद सफेद कुर्ता- पजामा में दिखे जिसे उन्होंने गोल्डन फूलों की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ स्टाइल किया। 

PunjabKesari

सना सुल्तान ने निकाह की फोटोज मदीने से शेयर कर लिखा-'अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह-मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे विटामिन W के साथ। प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास की गवाही है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SANA SULTAN超级巨星 🔱👑 (@sanakhan00)

 सना ने आगे कहा-'सबसे खुशी की बात ये है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल, हम ऐसे समय में मिले जब हमें एक साथ की जरूरत थी। हमारा सपना था कि हम सिंपल निकाल हरें जो आज पूरा हो गया। अपने करीबियों की उपस्थिति में, मदीना के शांत आसमान के नीचे, हमने साथ रहने की इस खूबसूरत की यात्रा की शुरुआत की है।'

कौन हैं सना सुल्तान के पति? 

मोहम्मद वाजिद का इंस्टाग्राम प्राइवेट है। लेकिन उनके बायो के मुताबिक, वह जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हैं। बॉलीवुड और टीवी से उनका संबंध है। पर्दे के पीछे रहकर वह काम करते हैं। हालांकि सना ने अपना रिश्ता प्राइवेट ही रखा है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News