Bigg Boss OTT 3 : अरमान मलिक के थप्पड़ मारने पर भावुक हुए विशाल पांडे के माता-पिता, वीडियो शेयर कर बोले- ''हमने उसे मार खाने नहीं भेजा''
Monday, Jul 08, 2024-12:49 PM (IST)
मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में विशाल पांडे और अरमान मलिक का मुद्दा काफी चर्चा में बना हुआ है। हालिया एपिसोड में विशाल पांडे ने अरमान मलिक को ऑन कैमरा थप्पड़ मार दिया था। विशाल की बहन और दोस्त पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब उनके माता-पिता ने रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने बेटे को बेगुनाह बताया और अरमान मलिक को बिग बॉस से बाहर निकालने की मांग की है।
वीडियो में विशाल पांडे के माता-पिता भावुक नजर आ रहे हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट के पिता कह रहे हैं, "वीडियो बनाने का मकसद यही है कि बिग बॉस में दिखाया जा रहा है कि विशाल की पर्सनैलिटी फेक है। वो जैसा है वैसा ही वो खुद को दिखा रहा है। उसका एक ही चेहरा है वही दिखा रहा है। दूसरी बात उस पर इल्जाम लग रहे हैं, उसके कैरेक्टर को लेकर बात बोली जा रही है कि उसने कृतिका को लेकर गलत बात की है, तो आप मुझे बताए कि किसी की तारीफ करना कैसे गलत हो सकता है। भाभी आप सुंदर लगती है। भाभी आप मेकअप के बिना भी सुंदर लगती है। इसमें उसने क्या गलत कह दिया है। मेरी अब बिग बॉस और मेकर्स से हाथ जोड़कर विनती है कि अरमान ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा है, उस क्रिमिनल को बाहर निकाला जाए।
इसके बाद विशाल पांडे की मां कहती हैं, "मेरा आपसे निवेदन है कि उस इंसान को घर से बाहर निकालो, जिसने मेरे बच्चे पर हाथ उठाया। आज तक हमने उस पर कभी हाथ नहीं उठाया, उसे बेहद प्यार से पाला है। हमने बिग बॉस में ये सोचकर अपने बच्चे को नहीं भेजा था कि कोई इस पर हाथ उठाएगा। ये बात हम लोगों से सहन नहीं हो रहा है। मैंने जब से सुना है मेरा दिल बैठा जा रहा है।"Vishal Pandey parents..!#LuvKararia #VishalPandey #ElvishArmy #ElvishYadav #ArmanMalik #BiggBossOTT3 #JioCinemaPremium pic.twitter.com/3Sgx5qzOFs
— M A X II 🚩(™ELVISH ARMY) (@1k_mp34317) July 7, 2024