Bigg Boss Tamil 8: यूट्यूबर Muthukumaran ने अपने नाम की ट्राॅफी, विजय सेतुपति ने थमाया इतने लाख का चेक

Monday, Jan 20, 2025-11:18 AM (IST)


मुंबई: 19 जनवरी को रियालिटी शो बिग बॉस का हिंदी में 18वां सीजन समाप्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ तमिल में बिग बाॅस 8 का ग्रैंड फिनाले था। बीती रात को दोनों ही सीजन को उनका विनर मिल गया।  बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने। दूसरी ओर बिग बॉस तमिल सीजन 8 की ट्रॉफी मुत्थूकुमारण ने अपने नाम की। 

PunjabKesari

भारी वोटों के साथ मुत्थूकुमारण ने रायन, सौंदरिया, विशाल और पवित्रा जननी को धूल चटा दी।  मुत्थूकुमारण को होस्ट विजय सेतुपति ने ट्रॉफी थमाई। उन्हें वोटिंग के मामले में सौंदरिया ने टक्कर दी मगर वह चंद वोटों से पीछे हो गईं और फर्स्ट रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा। जीत के बाद मुत्थूकुमारण को 40 लाख 50 हजार रुपए प्राइज मनी दी गई। 

PunjabKesari

27 साल के मुत्थूकुमारण कोई टीवी या फिल्म स्टार नहीं बल्कि एक यूट्यूबर हैं, जो पर्सनल व्लॉग्स और मूवी रिव्यूज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके करोड़ों में फैंस हैं। लोगों को उनका मूवी रिव्यू करने का स्टाइल या व्लॉग खूब पसंद आता है।


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News