एल्विश यादव के घर के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बिग बॉस विनर के पिता ने दिखाई छलनी दीवारें
Sunday, Aug 17, 2025-11:33 AM (IST)

मुंबई. यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बिग बॉस विनर के के घर के बाहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की है। गनीमत रही कि एल्विश यादव घटना के दौरान घर पर नहीं थे।वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सोशल मीडिया पर यूट्यूबर के घर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की भी कोई खबर सामने नहीं आ रही है। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी कई सितारे रहे हैं जिन पर हमला हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है?
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एल्विश यादव के पिता घर पर ही मौजूद थे। उनके घर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हमला कितना जानलेवा था। घर की दीवारों और खिड़कियों पर गोलियों के निशान अलग ही दिखाई दे रहे हैं। 24 राउंड फायरिंग के बाद दीवारें पूरी तरह छलनी हो गई है।
वायरल वीडियो में एल्विश के पिता क्राइम ब्रांच की टीम को गोलियों के निशान दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पिता ने बताया है कि घटना के दौरान एल्विश तो घर पर नहीं थे। वो किसी काम से बाहर गए थे।
मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
घटना को अंजाम देते ही बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, क्राइम ब्रांच ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है। बदमाशों ने फर्स्ट फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर गोलियां चलाई हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूबर तीसरी मंजिल पर रहते हैं।
वर्कफ्रंट पर एल्विश यादव
बता दें, एल्विश यादव हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो बिग बॉस और रोडीज शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके हैं।