BIGG NEWS: सबको पीछे छोड़ ये बने 'Bigg Boss 10' के विनर

Friday, Jan 27, 2017-05:17 PM (IST)

मुंबई:  कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 10 के विनर को लेकर मीडिया में कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस का यह सीजन अपने नाम कर लिया है।मनवीर के बाद मनु पंजाबी, फिर लोपामुद्रा राउत और वीजे बानी फाइनलिस्ट्स में शामिल होने में सक्सेसफुल रहीं। 

सूत्रों का कहना है कि बानी खाली हाथ घर नहीं लौटी। वह ट्रॉफी और पुरस्कार राशि घर लेकर गई हैं। इस बार बिग बॉस 10 के घर में कई विवाद हुए और कई प्रतियोगी चर्चा में अाए। बता दें कि इस बार बिग बॉस 10 में अोम स्वामी और प्रियंका जग्गा काफी चर्चा  में रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News