दूसरी बार पिता बने ''बिजली बिजली'' सॉन्ग फेम गायक हार्डी संधू, शेयर की बेबी की पहली झलक

Wednesday, Oct 22, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई.  'बिजली बिजली' सॉन्ग फेम गायक हार्डी संधू के घर खुशियों ने दस्तक दी है। सिंगर एक और बच्चे के पिता बन गए हैं। जी हां, हार्डी की वाइफ ज़ेनिथ सिद्धू ने हाल ही में एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है। यह खुशखबरी सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी है, जिसके बाद उन्हें लगातार फैंस और करीबियों की बधाइयां मिल रही हैं। 

 PunjabKesari


दिवाली के खास मौके पर हार्टी संधू ने यह गुड न्यूज दी कि उनके घर फिर से बच्चे की किलकारी गूंजी है। सिंगर ने 21 अक्टूबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके बच्चे के छोटे-छोटे हाथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा: "हमारा प्यारा तोहफा आ गया है। आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।" 

 

View this post on Instagram

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu)


जैसे ही हार्डी की ये पोस्ट सामने आई, कमेंट सेक्शन बधाइयों की बौछार से फुल हो गया। हालांकि, सिंगर ने ये स्पष्ट नहीं किया कि उनकी बीवी ने ज़ेनिथ ने बेटी को जन्म दिया है या फिर बेटे को। 

PunjabKesari

बता दें, इससे पहले हार्डी संधू ने इसी महीने दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबर फैंस को दी थी। उन्होंने पत्नी के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर लिखा था- हमारा सुंदर आशीर्वाद🧸 जल्द ही आ रहा है🧿...... अक्टूबर 2025।

PunjabKesari

 

इससे पहले हार्डी संधू एक बेटे के पिता हैं, जिसे वे प्यार से "मेरा शेर" कहकर पुकारते हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News