बिपाशा बसु की बहन विजयता के साथ साइबर फ्रॉड, लगा 1.8 लाख रुपये का चूना
Wednesday, Nov 12, 2025-12:32 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की बहन विजयता बसु एक फ्रॉड हो गया है। स्कैमर्स ने उन्हें एक फर्जी पार्सल डिलीवरी संदेश भेजकर ठग लिया, जिसके बाद उनके बैंक खाते से लगभग 1.8 लाख रुपये उड़ गए। इतना ही नहीं, ठगों ने इस पैसे से फ्रांस के Hyatt Regency होटल में बुकिंग तक कर डाली। इस घटना के बाद विजयता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामला अब मुंबई साइबर सेल के हाथों में है।

फर्जी पार्सल मैसेज बना ठगी का जरिया
घटना 27 सितंबर की है। विजयेता बसु को एक अज्ञात मोबाइल नंबर- 9233962194 से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था- “आपका पार्सल दूसरी बार डिलीवर करने की कोशिश की गई है। कृपया अपनी जानकारी की पुष्टि करें, अन्यथा आपका पार्सल वापस कर दिया जाएगा।”
संदेश में एक लिंक भी दिया गया था- https://deliveryin.com/in जिसे असली समझकर विजयेता ने क्लिक कर दिया। बस फिर क्या, हो गया उनके साथ फ्रॉड। यह वही लिंक था जिसके ज़रिए स्कैमर्स ने उन्हें निशाना बनाया।

क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर करने से हुआ नुकसान
विजयेता बसु ने लिंक खोलने के बाद “पार्सल कन्फर्मेशन” के नाम पर मांगी गई जानकारी भर दी। उन्हें डिलीवरी चार्ज के रूप में कुछ राशि का भुगतान करना था, जिसके लिए उन्होंने अपने ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज कर दीं।
कुछ मिनटों बाद उनके मोबाइल पर बैंक से एक नोटिफिकेशन आया, जिसमें बताया गया कि उनके कार्ड से EUR 1,730.76 (लगभग ₹1.79 लाख) की विदेशी ट्रांजैक्शन हुई है। बाद में यह पता चला कि यह भुगतान फ्रांस के Hyatt Regency होटल में ठहरने की बुकिंग के लिए किया गया था।
तुरंत की कार्रवाई और पुलिस में शिकायत
ठगी का एहसास होते ही विजयता ने तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कराया और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने 2 नवंबर 2025 को मुंबई के एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को IT Act की धारा 66(C) और 66(D) के तहत दर्ज किया है।
विजयेता फिलहाल पेशे से मार्केटिंग मैनेजर हैं, और उन्होंने पुलिस को घटना से संबंधित सभी साक्ष्य और संदेश सौंप दिए हैं।
पुलिस जांच जारी
मामले की जांच अब साइबर सेल कर रही है। पुलिस का कहना है कि ठगों ने फेक वेबसाइट और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन गेटवे का इस्तेमाल किया, जिससे पैसा सीधे विदेशी अकाउंट में ट्रांसफर हुआ।
