Bollywood Top 10: पिता की मौत से बिखरी आशिका भाटिया...चर्चित गैंग ने दी रैपर बादशाह को धमकी
Tuesday, Nov 26, 2024-06:24 PM (IST)
मुंबई: मनोरंजन जगत में नवंबर महीने का 26वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। अगर आपसे भी कोई खबर छूट गई है तो चिंता ना करें। हम आपके लिए बाॅलीवुड खबरों का टाॅप 10 लेकर आए हैं। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों पर एक नजर...
आपसे बहुत प्यार करती हूं...पिता की मौत से बिखर गई आशिका भाटिया, बोलीं-आई एम सॉरी पापा
एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम आशिका भाटिया के घर दुखों का पहाड़ टूट गया है। आशिका भाटिया के सिर से पिता राकेश भाटिया का साया उठ गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर कर इस दुखद खबर की जानकारी दी। उन्होंने पिता के साथ फोटो शेयर की हैजो उनके बचपन के दौरान की है। इस तस्वीर में आशिका पिता संग सेल्फी ले रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा-'आई एम सॉरी पापा। लव यू पापा RIP।'
रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाका: अज्ञात बाइकसवारों ने फेंके देसी बम,खिड़कियों के शीशे टूटे
चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर मंगलवार तड़के धमाके होने की खबर है। इन दोनों क्लबों में से एक क्लब सेविले रॉक सिटी के मालिक गायक और रैपर बादशाह हैं।ये ब्लास्ट देसी बमों से किए गए। रिपोर्ट की मानें तो सेक्टर 26 के दो क्लब सेविल्ले और देओर्रा क्लब के बाहर सुबह 3 बजे अज्ञात युवकों ने दो देसी बम फेंक कर धमाका कर दिया। युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। वो बम को फेंक कर फरार हो गए। गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए।
AR Rahman संग रिश्ते पर पहली बार बोलीं मोहिनी डे, कहा-'वो मेरे पापा के समान'
एआर रहमान ने बीते हफ्ते 29 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद वाइफ सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर से सिगर के फैंस को अब तक परेशान हैं। इंटरनेट पर एआर रहमान और उनके बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे के बीच कथित रिश्ते के बारे में अफवाहें फैलीं जिन्होंने अगले ही दिन हसबैंड मार्क हार्टसच से भी तलाक ले लिया था। अब एक बार फिर से मोहिनी इन खबरों पर जवाब में कुछ बातें कही हैं। उन्होंने एक ऑफिशियल वीडियो पोस्ट किया है और उन ट्रोल्स को चुप करा दिया गया जो दोनों के रिश्ते को लेकर तमाम अफवाहें फैला रहे रहे थे।
सोमवार की देर रात पंजाबी रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट और एक अन्य नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ। अब इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है लेकिन उसका नेटवर्क उसके पूरे काले धंधों को संभालता है। फेसबुक का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। ये पोस्ट 'GoldyBrar Brar' की फेसबुक ID से किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही चंडीगढ़ नाइट क्लब में धमाका करवाया था हालांकि अभी इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है न ही बादशाह की ओर से कोई रिएक्शन आया है।
टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर हाल ही एक भयानक हादसा हुआ था जिसमें एक क्रू मेंबर की जान चली गई थी। 14 नवंबर को क्रू मेंबर अनिल कुमार मंडल की करंट लगने से मौत हो गई थी। अब शो के मेकर्स ने मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस बात की पुष्टि 'द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज' (FWICE) ने की।
मैं आपके पतिदेव के रिक्शे में...फोन पर ऑटो ड्राइवर की बीवी संग अर्चना पूरन सिंह ने मारी गपशप
अर्चना पूरन सिंह ने यूं तो बाॅलीवुड की कई फिल्मों में काम किया लेकिन अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने उनका स्टारडम और बढ़ा दिया है। हाल ही में अर्चना रिक्शा में घूमने निकलीं तो ड्राइवर ने उन्हें पहचान लिया। अर्चना पूरन सिंह तब हैरान रह गईं, जब उन्होंने देखा कि रिक्शावाला उनके बारे में भी उनसे भी अधिक जानता था। यही नहीं रिक्शा ड्राइवर ने अर्चना पूरन सिंह से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' और सुमोना चक्रवर्ती के बारे में पूछा। इतना ही नहीं उन्होंने रिक्शा ड्राइवर की बीवी से भी खूब गपशप मारी। इस दौरान का वीडियो अर्चना ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी करने जा रहे हैं, इस वजह से भी उनकी पर्सनल लाइफ हाइलाइट हो रही है। नागा से सामंथा का साल 2021 में तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि तब एक्ट्रेस ने इस मामले पर कड़ी चुप्पी बनाई हुई थी। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने नागा संग अपनी शादी और तलाक को लेकर कई खुलकर बात की है।
एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में सब कुछ बना बनाया नहीं मिला, बल्कि वो उन आउटसाइडर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म जगत में पहचान बनाई हैं। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने गोवा में चल रहे 55वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में नेपोटिज्म पर बात की।
महिलाओं का चुप रहना गलत..तलाक की अफवाहों के बीच बोलीं ऐश्वर्या राय- 'इज्जत से समझौता नहीं'
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस अपने पति अभिषेक से अलग हैं और जल्द ही दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इस पर ऐश्वर्या और बच्चन परिवार दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई ह। वहीं, इन सब खबरों के बीच हाल ही में ऐश्वर्या अपने लिए स्टैंड लेने की बात करती नजर आईं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने 26/11 के आतंकी हमले में शहीद होने वाले नायकों को दी श्रद्धांजलि
26/11 वो काला दिन जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। इस दिन पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आज आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर लोग इस हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को याद कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एपिसोड में आतंकवादी हमलों का सामना करने वाले बहादुर नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।