''ब्लडहाउंड्स'' एक्ट्रेस Kim Sae-ron की 24 की उम्र में मौत, घर पर मिली डेड बॉडी, इंडस्ट्री ने शोक की लहर

Monday, Feb 17, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई. 'ब्लडहाउंड्स' और 'द मैन फ्रॉम नोव्हेयर' जैसी सीरीज और फिल्मों में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए जानी जाने वाली साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। 24 वर्षीय किम का 16 फरवरी, रविवार को निधन हो गया। वह अपने घर मृत हालत में पाई गई। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari
 

 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, किम से-रॉन के एक दोस्त ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब उनका जवाब नहीं मिला, तो दोस्त ने अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद किम के निधन का पता चला। एक पुलिस अधिकारी ने कोरियाई मीडिया को बताया, "हमें किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।"

 

किम से-रॉन का करियर
किम ने 2009 में 'ए ब्रैंड न्यू लाइफ' फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और जल्द ही वह साउथ कोरियाई सिनेमा की एक फेमस एक्ट्रेस बन गईं। उन्हें 'द मैन फ्रॉम नोव्हेयर' (2010) में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया था। इसके अलावा वह 'द नेबर्स' (2012), 'हाय! स्कूल-लव ऑन' (2014), 'सीक्रेट हीलर' (2016), और हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'ब्लडहाउंड्स' (2023) में भी नजर आ चुकी हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News