हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद फिर से प्यार की खोज में नताशा, बोलीं- जिंदगी हमेशा प्लान...

Tuesday, Mar 25, 2025-02:35 PM (IST)

मुंबई:  नताशा स्टेनकोविक ने शादी के 4 साल बाद  क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया है। दोनों के तलाक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जुलाई 2024 में दोनों ने हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली हैं। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगसत्य है जो अपनी मां के पास रहता है।

PunjabKesari

 

तलाक के बाद से ही हार्दिक के विदेशी सिंगर के साथ अफेयर के चर्चे हो रहे हैं। वहीं अब  नताशा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दूसरे प्यार को मौका देने के बारे में भी खुलकर बात की।

नताशा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस में हलचल, क्या उनकी जिंदगी  में आया कोई नया इंसान? - natasha stankovic s instagram post creates stir  among fans-mobile

उन्होंने कहा-'मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं लाइफ में जो भी आए उसे एक्सेप्ट करना चाहती हूं। मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही रिश्ते अपने आप बनते हैं। मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप को महत्व देती हूं, जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी सफर की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे परिभाषित करना चाहिए।'

PunjabKesari

नताशा ने मूवऑन और माफी पर कहा-'असफलताओं को असफलता के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि ऐसे अनुभवों के रूप में देखा जाना चाहिए जो कुछ बेहतर करने की ओर ले जाते हैं। लाइफ हमेशा उम्मीद के मुताबिक नहीं होती है। दूसरों को गलत साबित करने की कोशिश करने से सिर्फ शख्स की शांति खराब होती है और यह इसके लायक नहीं है, बस माफ कर देना और आगे बढ़ जाना।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News