कभी नहीं सोचा कि फेल हो गया : गोविंदा
Sunday, Sep 09, 2018-07:38 PM (IST)

मुंबईः अभिनेता गोविंदा 1990 के दशक और उसके बाद कुछ समय तक बॉक्स आफिस पर छाए रहे लेकिन हाल के दिनों में वह पहले जैसी सफलता नहीं दोहरा सके हैं। फिर भी उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि बतौर कलाकार वह असफल हो गए हैं। ‘हीरो नंबर 1’, ‘दुल्हे राजा’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’ और ‘पार्टनर’ जैसी हिट फिल्में देने वाले 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की है कि वह इतने बड़े स्टार बनेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना प्रसिद्ध हो जाऊंगा और मुझे लोगों का प्रेम तथा आशीर्वाद मिलेगा। मुझे आशा है कि यह प्यार मुझे मिलता रहेगा। अभिनेता तब तक फ्लाप नहीं होता जब तक वह खुद को समाप्त नहीं मान लेता।’’