''जाओ खुद लड़ लो'', इंडिया-पाकिस्तान वाॅर पर बयान देकर फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस
Wednesday, May 07, 2025-05:20 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस नौहीद सेरुसी हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आ गईं। फिल्म 'अनवर' से पहचान बनाने वाली नौहीद ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी करते हुए जंग के खिलाफ अपना रुख जाहिर किया। हालांकि, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, और बाद में उन्हें अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा।
युद्ध पर टिप्पणी से बढ़ा बवाल
भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद, देशभर में लोगों का समर्थन भारतीय सेना और सरकार के साथ नजर आया। कई बॉलीवुड सितारे भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना कर रहे हैं। वहीं नौहीद सेरुसी का बयान इस आम भावना के विपरीत था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'उन सभी लोगों के लिए जो वॉर चाहते हैं... जाओ खुद लड़ लो... अपने माता-पिता, अपने अंकल आंटी, अपने पार्टनर्स, अपने भाई-बहनों को भेज दो... फिर दोबारा अपने आप से पूछो, क्या तुम वाकई वॉर चाहते हो?' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'युद्ध में कोई नहीं जीतता।'
ट्रोल्स का शिकार हुईं नौहीद
उनका यह बयान वायरल होते ही यूज़र्स ने उन्हें घेर लिया। किसी ने लिखा- 'दीदी, सेना आपसे पूछकर युद्ध नहीं करेगी, आप साइड में बैठो।' एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा- 'परसों आपने एक आरोपी का वीडियो ‘I love him’ के साथ पोस्ट किया था, अब ज्ञान दे रही हैं युद्ध पर।' कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी भी दी।
पोस्ट डिलीट कर हटाईं सफाई
भारी विरोध के बाद नौहीद ने वह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया है। अब वो पोस्ट उनके अकाउंट पर नहीं दिखाई दे रहा। हालांकि, तब तक सोशल मीडिया पर उनके बयान की स्क्रीनशॉट्स वायरल हो चुकी थीं।