बॉलीवुड फिल्मों में इस एक्ट्रैस ने दिए सबसे ज्यादा रेप सीन्स, 27 की उम्र में हो गया था निधन
Friday, Nov 03, 2017-10:31 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस फातिमा को तो आप सब जानते ही होंगे। उन्होंने अपने किरदारों से इंडस्ट्री में एक अलग ही छाप छोड़ी है। नाज़िमा ने अभिनय से लोगों को रुलाया भी और फिल्म के साथ जोड़ कर भी रखा।
नाज़िमा ने उन फिल्मों में सबसे ज्यादा काम किया जिसमें विलेन के द्वारा उनका बलात्कार किया जाता था। नाज़िमा को बॉलीवुड की बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में भी जाना जाता है। 60 के दशक में एेसी फिल्में चलती थी जिसको लोग काफी पसंद करते थे। लोग इनको देख सोचने पर मजबूर हो जाते थे कि एेसा कैसे हो सकता है। पूरानी फिल्मों में एक एेसा सीन होता था जिससे पूरी फिल्म सुपर हिट हो जाती थी।
बात अगर नाज़िमा की करें तो उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से बेईमान फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुकी हैं। ऐसा पता चला है की नाज़िमा ने तकरीबन 30 फिल्मों में ही अभी काम किया था तब सिर्फ 27 जैसी छोटी उम्र में ही कैंसर हो जाने से इस अभिनेत्री की मौत हो गयी थी और बॉलीवुड को इस बेहतरीन अभिनेत्री का साथ सिर्फ थोड़े समय के लिए ही मिला।
इतना ही नहीं नाज़िमा सुन्दर होने के साथ साथ एक्टिंग में भी माहिर थी वो बहुत ही टैलेंटेड थी लेकिन उन्होंने ज़्यादातर फिल्मों में हीरो की बहन का रोले ही निभाया या फिर फिल्म की हीरोइन की सहेली का सिर्फ इसी कारण से सब उनको बॉलीवुड की बहन भी कहने लगे थे।
बता दें कि नाज़िमा अपनी तरफ मिल रहे दर्शको के प्यार से खुश तो थी लेकिन वो लीड हीरोइन के रूप में भी काम करना चाहती थी जो उनको नहीं मिल पा रहा था। वो बस मौके की तलाश में थी लेकिन अफ़सोस ऐसा नहीं हो पाया।
रेप विक्टिम का रोल निभाना बहुत ही मुश्किल है जिसको नाज़िमा बखूभी निभाया करती थी और अपने काम को बहुत ही लगन से किया करती थी लेकिन किस्मत और वक़्त को कुछ और ही मंजूर था जो वो बस कुछ बेहतरीन फिल्में ही हमें दे सकी। मजह 27 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गईं।