शुभ मंगल सावधान की पहले दिन की कमाई जानें
Sunday, Sep 03, 2017-10:28 AM (IST)

शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Savdhan) जिसमें आयुष्मान खुराना ने दमदार एक्टिंग की है, की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। इस फिल्म ने पहले दिन 2.71 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। चर्चित फिल्म दम लगा के हईशा के बाद एक बार फिर से आयुष्मान और भूमि एक साथ पर्दे पर दिख रहे हैं। शुभ मंगल सावधान मूवी (Shubh Mangal Savdhan Movie) का डायरैक्शन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।
शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि शुभ मंगल सावधान फिल्म 2013 की तमिल कॉमेडी फिल्म ‘कल्याना समायल साधम’ पर आधारित है। फिल्म में मुदित नाम के लड़के को सुगंधा नाम की लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों की शादी होने वाली होती है। लेकिन बीच में मुदित को एहसास होता है कि उसे लिंग संबंधी एक बीमारी है।मंगल सावधान में इस समस्या को हल करने के लिए मुदित अपने दोस्तों की मदद लेता है।