कुत्ता काटने की झूठी खबरों पर भड़का रुपाली गांगुली का गुस्सा, बोलीं- 'इंसानों को नहीं तो कम से कम जानवरों को बख्श दो'

Thursday, May 15, 2025-01:01 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही अपने बेबाक अंदाज से भी लोगों का दिल जीतती हैं। हाल ही में रूपाली ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उन खबरों पर भड़ास निकाली, जिसमें कहा गया कि रुपाली गांगुली को सेट पर कुत्ते ने काट लिया है। इस खबर को पढ़ते ही रूपाली का पारा हाई हो गया और उन्होंने इस पर जमकर अपना गुस्सा निकाला।


रूपाली गांगुली ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर लाइव आकर वायरल खबरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा, ‘मैं माफी मांगती हूं कि मुझे बिना किसी जानकारी दिए अचानक लाइव करना पड़ा।’ 


इसके बाद उन्होंने अनुपमा के सेट पर मौजूद सभी स्ट्रीट डॉग के नाम बताते हुए उनसे मिलाया और कहा- ‘शर्मनाक! इंसानों को आप नहीं बख्शते हो। कम से कम जानवरों को तो बख्श दो। बेजुबान मासूमों को निशाना बनाना बंद कर दो जो खुद के लिए अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)

 

 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अनुपमा के सेट पर कई जानवर मौजूद हैं। यहां कुत्ते और बंदर हैं जिनसे मुझे बेहद लगाव है। मैं उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाती हूं। उन्हें यहां सेट बेबीज बुलाया जाता है। जब तक इन्हें उकसाया नहीं जाता है, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते। ऐसे में इस तरह की अफवाह फैलाना बहुत गलत है। मासूम जानवरों की छवि खराब होती है।’


 
इतना ही नहीं, रूपाली गांगुली ने कहा कि आप लोग अफवाह फैलाने से पहले तथ्यों की जांच जरूर करें। बिना जानकारी के कोई ऐसी अफवाह नहीं फैलाएं। अगर आपको बात करनी ही है तो देश की प्रगति या सेना के प्रयास और सकारात्मक विकास पर फोकस करें।’  

गौरतलब है कि रूपाली गांगुली को लेकर बीते दिन खबरें आई थीं कि ‘अनुपमा’ के सेट पर उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया है। हालांकि, ये खबर बिलकुल झूठी है और एक्ट्रेस इस पर सफाई देते हुए जानवरों के प्रति अपना प्यार भी जाहिर किया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News