Video: एयरपोर्ट पर अपना टिकट भूल गईं श्रुति हासन, बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका ने दौड़कर ऐसे की मदद

Saturday, Jan 30, 2021-02:02 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बीते गुरूवार अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस इस खास दिन पर बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के सा पार्टी करती भी नजर आईं, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर अब तक वायरल हो रही है। इसी बीच बीते शुक्रवार श्रुति और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खास कर वो पल सबको बेहद प्यारा लगा, जब श्रुति एयरपोर्ट पर अपना टिकट भूल गईं और शांतनु उन्हें दौड़कर पकड़ानेे आए। अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

दरअसल, कल श्रुति अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए निकली थीं और शांतनु हजारिका उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। वहीं जाते समय एक्ट्रेस अपना टिकट भूल गईं तो शांतनु उन्हें दौड़कर टिकट देने आए। फैंस इस वीडियो को तेजी से लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, श्रुति ने अभी तक खुद अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनसे लग रहा है कि वह शांतनु हजारिका प्यार में हैं।  
View this post on Instagram

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

काम की बात करें को श्रुति हासन ने साल 2009 में फिल्म 'लक' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'डी-डे','रमिया वस्तावइया', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया। श्रुति हासन जल्द ही 'सलार' फिल्म में नजर आएंगी।


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News