ड्रिंक, पूल और डांस...सुरभि चंदना की गर्ल गैंग संग बैचलर पार्टी, ''इश्कबाज'' की बहुओं ने मचाया बवाल

Saturday, Feb 17, 2024-12:16 PM (IST)

मुंबई: 'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना बस अब अपने दुल्हन बनने के दिन गिन रही हैं। सुरभि 1-2 मार्च को करण शर्मा से शादी करेंगी। लगभग 13 साल की डेटिंग के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया।

PunjabKesari

वहीं अब शादी से पहले  होने वाली दुल्हन सुरभि चंदना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एक बैचलरेट पार्टी की जिसकी तस्वीरें इंटनरेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

बैचलरेट पार्टी में मानसी श्रीवास्तव  श्रेनु पारिख और मृणाल देशराज जैसी हसीनाएं शामिल हुईं हैं। इन तस्वीरों में इश्कबाज की बहुएं पूल किनारे चिल करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं पार्टी में हसीनाओं में ड्रिंक्स के भी जमकर मजे लिए।

PunjabKesari

पूल के किनारे पोज़ देने से लेकर शानदार तस्वीरें क्लिक करने से लेकर डूबते सूरज को देखने तक सुरभि ने दोस्तों संग पार्टी में अच्छा समय बिताया। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

सुरभि चंदना अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी के बाद एक रेस्टोरेंट भी पहुंची थीं। जहां वह येलो कलर की प्रिंटेड ड्रेस में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं। सुरभि चंदना ने अपनी बैचलरेट के लिए हाई स्लिट ड्रेस चुनी जिसमें वह कहर ढा रही थीं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News