ड्रिंक, पूल और डांस...सुरभि चंदना की गर्ल गैंग संग बैचलर पार्टी, ''इश्कबाज'' की बहुओं ने मचाया बवाल
Saturday, Feb 17, 2024-12:16 PM (IST)
मुंबई: 'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना बस अब अपने दुल्हन बनने के दिन गिन रही हैं। सुरभि 1-2 मार्च को करण शर्मा से शादी करेंगी। लगभग 13 साल की डेटिंग के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया।
वहीं अब शादी से पहले होने वाली दुल्हन सुरभि चंदना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एक बैचलरेट पार्टी की जिसकी तस्वीरें इंटनरेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बैचलरेट पार्टी में मानसी श्रीवास्तव श्रेनु पारिख और मृणाल देशराज जैसी हसीनाएं शामिल हुईं हैं। इन तस्वीरों में इश्कबाज की बहुएं पूल किनारे चिल करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं पार्टी में हसीनाओं में ड्रिंक्स के भी जमकर मजे लिए।
पूल के किनारे पोज़ देने से लेकर शानदार तस्वीरें क्लिक करने से लेकर डूबते सूरज को देखने तक सुरभि ने दोस्तों संग पार्टी में अच्छा समय बिताया। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
सुरभि चंदना अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी के बाद एक रेस्टोरेंट भी पहुंची थीं। जहां वह येलो कलर की प्रिंटेड ड्रेस में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं। सुरभि चंदना ने अपनी बैचलरेट के लिए हाई स्लिट ड्रेस चुनी जिसमें वह कहर ढा रही थीं।