व्हाइट साड़ी और रानी हार...Cannes 2025 में महारानी Aishwarya Rai Bachchan का जलवा, मांग में सिंदूर सजा तलाक की अफवाहों पर दो टूक जवाब
Thursday, May 22, 2025-07:58 AM (IST)

मुंबई: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में जिस हसीना के जलवे का इंतजार था वो खत्म हो गया। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय है। ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कान्स की रानी हैं।
ऐश्वर्या राय ने भी सबका ध्यान 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में खींच ही लिया है। हर साल वह अलग-अलग तरह के वेस्टर्न आउटफिट में इस इवेंट में शिरकत करती थीं लेकिन इस बार वह भी भारतीय नारी के रूप में स्पॉट हुईं। इसके साथ ही मांग में सिंदूर भरकर अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों पर जवाब भी दे दिया है।
लुक की बात करें तो ऐश्वर्या व्हाइट एंड गोल्डन कलर साड़ी में Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर उतरीं। इस दौरान उन्होंने गले में महारानी हार पहना था। साथ ही मांग में सिंदूर लगाया था जिससे हर उस इंसान के मुंह पर ताला लग गया जो अभिषेक बच्चन संग उनके तलाक की खबर उड़ा रहा था।
ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अलग-अलग तरह से पोज दे रही हैं। किसी में वह हाथ हिलाते दिख रही हैं तो किसी में वह नमस्ते करती नजर आ रही हैं। राजसी ठाठ-बाट की तरह वह एकदम एक राजकुमारी वाली वाइब दे रही हैं।
अमिताभ बच्चन की बहूरानी ऐश्वर्या राय को देखकर हर किसी का दिल इस गर्मी में पिघल गया है। वह उनकी खूबसूरती पर लट्टू हुए जा रहे हैं।