बिकिनी डायमंड बैग लेकर Cannes रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला, बेज कलर के गाउन में दिखाया किलर फिगर
Friday, May 23, 2025-09:23 AM (IST)

मुंबई: फ्रांस की कान सिटी में आयोजित किए गए दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक फैशन स्टाइल देखने को मिल रहे हैं। अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल से दो लुक सामने आ चुके हैं और दोनों की वजह से ही वो सुर्खियों में बनी रहीं।
अब एक बार फिर उर्वशी के नए लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.।वो रेड कार्पेट पर एक ऐसा बैग लेकर आईं हैं जो चर्चा का हिस्सा बन गया है।उन्होंने इस बैग के साथ फोटोशूट भी करवाया है।
उर्वशी ब्रा डिजाइन का बैग लेकर रेड कार्पेट पर आई हैं। उनके बैग ने नेकलेस भी पहना है. उनका ये बैग खूब वायरल हो रहा है। रेड कार्पेट पर वो अपने बैग को खूब फ्लान्ट कर रही हैं।
उर्वशी के लुक की बात करें तो उन्होंने बेज कलर की गाउन पहनी है। जो ट्रांसपेरेंट्स सा लग रहा है।उनका ये गाउन बहुत हैवी है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पिंक कलर के नेकपीस के साथ कंप्लीट किया।
बता दें उर्वशी का ये तीसरा लुक है। इससे पहले वो डार्क मेकअप और तोते वाला बैग लेकर रेड कार्पेट पर आईं थीं। उसके बाद वो ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पहुंची थीं जो फटी हुई थी।