बुरी फंसी कंगनाः बंगाल चुनाव पर विवादित बयानों के चलते एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, कोलकाता पुलिस ने भी दर्ज की शिकायत

Tuesday, May 04, 2021-01:47 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार उन्हें अपने बयानों के चलते विवादों का सामना भी करना पड़ता है। बंगाल चुनाव नतीजों के बाद कंगना एक के बाद एक ट्वीट करती जा रही हैं, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगी। क्योंकि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनकी टिप्पणियों के चलते उन पर केस दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

 

कंगना के ऊपर पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कंगना के खिलाफ ये शिकायत एडवोकेट सुमीत चौधरी ने ईमेल के जरिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा को भेजी थी। अपने मेल में उन्होंने कंगना रनौत के ट्वीट के तीन लिंक्स भी भेजे हैं। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस बंगाल के लोगों की भावनाओं को आहत और उन्हें अपमानित भी किया है।

 

PunjabKesari


बता दें बंगाल चुनाव के रिजल्ट वाले दिन ममता दीदी की बढ़त देख कंगना ने लिखा था- 'पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या दीदी को जता रहे हैं। इससे साफ है कि हिंदू वहीं बहुमत में नहीं हैं और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं। अच्छी बात है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है।'


PunjabKesari


वहीं चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के बाद कंगना ने कहा- 'बंगाल जल रहा है, वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।'

 

PunjabKesari


हाल ही में एक लेटेस्ट ट्वीट में कंगना ने ममता बनर्जी को कहा- 'तुम रावण नहीं खून की प्यासी ताड़का हो।'

 

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News