एक बार फिर सुर्खियों में आए चाहत फतेह अली खान, इस खूबसूरत टीवी होस्ट को किया प्रपोज

Tuesday, Feb 11, 2025-02:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान, जो अपने गाने 'बद्दो बद्दी' के लिए सोशल मीडिया पर फेमस हुए थे, फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने गानों से ज्यादा अपने कमेंट्स के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने एक टीवी शो में होस्ट हिना नियाजी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

चाहत फतेह अली खान हाल ही में एक टीवी शो में पहुंचे थे, जो हिना नियाजी होस्ट कर रही थीं। इस शो में चाहत ने हिना को प्रपोज कर दिया। हिना ने उन्हें साफ तौर पर मना कर दिया, कहा कि उनकी फैमिली काफी सख्त है और मेरी अपनी अलग च्वाइस है।

screen grab of the show photo suno tv

चाहत ने जवाब में कहा, 'मैं आप जैसी किसी महिला से शादी करना चाहता हूं, मैं पिछले साल से आपका पीछा कर रहा हूं।' इसके बाद भी चाहत ने हिना की तारीफ की और उन्हें बार-बार प्रपोज किया। चाहत ने बताया कि अब तक 38 महिलाएं उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर चुकी हैं, लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्यों उन्होंने इन प्रपोजल्स को ठुकरा क्यों दिया, तो उन्होंने कहा, 'दिल की अपनी मर्जी होती है।'

इस घटना के बाद, चाहत फतेह अली खान को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले, चाहत पर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जबरदस्ती छूने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका विरोध किया था।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News