लाडली संग चारू असोपा का होली सेलिब्रेशन: नन्हें हाथों से मां के गालों पर रंग लगाती दिखीं जियाना, मां-बेटी की ट्विनिंग ने जीता दिल
Tuesday, Mar 26, 2024-03:58 PM (IST)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में चारू असोपा ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वो अपनी बेटी के साथ रंगों का त्योहार मनाती दिखीं।
होली सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में चारू और जियाना मैचिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। दोनों ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें दोनों ही बेहद प्यारी लग रही हैं।
चारू असोपा ने अपना होली लुक नो मेकअप और गले में एक हैवी नेकलेस पहनकर पूरा किया है जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
मां-बेटी की इस प्यारी सी जोड़ी ने सबसे पहले फूलों के साथ होली खेली। इस दौरान चारु जियाना पर फूल बरसाती दिखी।
इसके साथ ही जियाना नन्हें हाथों से मां के गालों पर रंग लगा रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-'मेरी आजतक की बेस्ट होली..मेरी जान के साथ।' फैंस चारू की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।