फूल बरसाए फिर लगाया टीका...नए घर घरौंदा में पधारे एक्स पति राजीव सेन का चारू ने यूं किया स्वागत

Wednesday, Aug 27, 2025-01:29 PM (IST)


मुंबई: एक्ट्रेस चारू असोपा तलाक के बाद बेटी जियाना संग बीकानेर में शिफ्ट हो गई हैं। यहां उन्होंने अपना सपनों का आशीयाना बनाया जिसका नाम उन्होंने 'घरौंदा' रखा। अब एक्ट्रेस के इस घर में एक्स पति राजीव सेन और सास पहुंची। यह मुलाकात बहुत ही खुशियों भरी और पारिवारिक थी।

PunjabKesari

 

गणपति उत्सव के दौरान, राजीव सेन अपनी मां के साथ चारू के घर पहुंचे। चारू ने उन्हें टीका लगाया और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया, जियाना अपने पिता और दादी को देखकर बहुत खुश हुई और उन्हें गले लगाया। घर को भगवान गणेश के स्वागत के लिए खूबसूरती से सजाया गया और ढोल-नगाड़े की आवाज के साथ उत्सव का माहौल बना।

PunjabKesari


इस खास और इमोशनल पल को और भी यादगार बनाने के लिए, राजीव ने चारू पर फूल बरसाए। वहीं जियाना ढोल पर नाचती रही, खेल-खेल में अपने माता-पिता और दादी के साथ खुशियों के पल बिताती दिखीं।

PunjabKesari

चारू ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए घर की सजावट में थोड़े बदलाव किए। उन्होंने डाइनिंग टेबल को हटा कर फर्नीचर को नए तरीके से रखा, ताकि गणेश जी के लिए जगह बन सके। 

PunjabKesari

चारू और राजीव ने 2019 में शादी की थी और 2023 में तलाक ले लिया था।अपने निजी जीवन में मुश्किलों के बावजूद, चारू हमेशा अपनी बेटी जियाना की खुशियों को सबसे पहले रखती हैं और परंपराओं का ध्यान रखती हैं। इस गणपति उत्सव में उनके परिवार के साथ प्यार और रिश्तों का महत्व साफ नजर आया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News