'छावा' की सक्सेस के बीच विनीत कुमार ने फैंस को सुनाई खुशखबरी, पापा बनने वाले हैं एक्टर

Thursday, May 01, 2025-10:52 AM (IST)

मुंबई. एक्टर विनीत कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म छावा को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म की सक्सेस के बीच हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज शेयर की है। एक्टर के बताया कि वह जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बेबी को जन्म देंगी। यह खुशखबरी एक्टर ने मीडिया के साथ बातचीत में दी, जिसके बाद उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

PunjabKesari

 मीडिया से बात करते हुए विनीत कुमार ने कहा कि ये टाइम हम दोनों के लिए बेहद कीमती है। हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे के साथ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए नया है और मैं हर पल के लिए वहां रहना चाहता हूं। 


वहीं, एक्टर की वाइफ रुचिरा ने मां बनने को लेकर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। इन दिनों विनीत बहुत बिजी रहते हैं। मैं काम करने में बिजी रहती हूं इसलिए इस टाइम काम करने में मुझे खुशी हो रही है। 

PunjabKesari
इसके आगे विनीत ने कहा कि मैं अपनी वाइफ का ख्याल रखने की कोशिश करता हूं। जल्दी काम खत्म करके घर आ जाता हूं और मैंने उसके संग समय बिताने का फैसला किया है।  इतना ही नहीं, मैं डाक्टर के पास उसके साथ जाता हूं और जुलाई में डिलीवरी के बाद पैटरनिटी लीव पर जाने का प्लान कर रहा हूं। 


काम की बात करें तो विनीत कुमार विक्की कौशल की ‘छावा’ के अलावा  सनी देओल की ‘जाट’ में भी नजर आ चुके हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News