Bollywood Top 10: रियल लाइफ में भी पापा बनने वाले हैं 'YRKKH' के अरमान, शहनाज गिल ने खरीदी Mercedes GLS

Wednesday, Apr 30, 2025-05:51 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में अप्रैल महीने का आखिर दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ टीवी सीरियल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के अरमान पोद्दार रील ही नहीं रियल लाइफ में भी पापा बनने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल ने ब्लैक कलर की Mercedes GSL खरीदी जिसकी भारत में कीमत 1.34 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा Mom To Be कियारा आडवाणी की बेबीमून तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

रील ही नहीं रियल लाइफ में भी पापा बनने वाले हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्टर

टीवी सीरियल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के अरमान पोद्दार रील ही नहीं रियल लाइफ में भी पापा बनने वाले हैं। जी हां,क्टर रोहित पुरोहित के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। रोहित पुरोहित की वाइफ और एक्ट्रेस शीना बजाज प्रेग्नेंट है।

मेरी मेहनत के 4 पहिए...Mercedes GLS की मालकिन बन खुशी से झूमी Shehnaaz Gill, लग्जरी गाड़ी पर बनाया स्वास्तिक

पंजाब की कैटरीना यानि एक्ट्रेस शहनाज गिल बिग बाॅस 13 में नजर आईं थी। इस शो में आने के बाद शहनाज रातों रात स्टार बन गई थी।शहनाज गिल से होस्ट सलमान खान ने कहा था कि अगर वो खुद पर मेहनत करती हैं तो बहुत आगे तक जाएंगी। शहनाज ने ठीक वैसा ही किया। एक्ट्रेस खुद पर कड़ी मेहनत की। पहले वह फैट से फिट हुईं और अब दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही हैं। BB 13 के बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखा गया। वो कई प्रोजेक्ट्स में नजर भी आने वाली हैं। इस बीच उन्होंने अपना एक सपना भी पूरा कर लिया है। शहनाज ने हाल ही में ब्लैक कलर की Mercedes GLS खरीदी जिसकी भारत में कीमत 1.34 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

To हानिया आमिर From इंडिया... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भारत से शख्स ने भेजा तोहफा! पूछा- आपने पानी पिया?

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।धर्म पूछकर आतंकियों ने पयर्टकों को निशाना बनाया। इस हमले के बाद भारत ने एक्शन लिया और सबसे पहले 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित पांच-सूत्रीय कार्य योजना जारी की। पाकिस्तान अपने 80% कृषि भूमि की सिंचाई और 90% खाद्य उत्पादन के लिए इस नदी पर निर्भर है इसलिए इस फैसले के बाद पाकिस्तान काफी परेशान है। इन सबके बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के भारतीय फैंस के ग्रुप ने एक बड़ा फैसला किया है। वो एक्ट्रेस को पानी की बोतलों से भरा बॉक्स देंगे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें Hania Aamir के फैंस उन्हें पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बाथरोब में चिल करती कियारा के प्रेग्नेंसी ग्लो पर टिकी सबकी निगाह

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशहाल और खास फेज़ का आनंद ले रहे हैं। यह स्टार कपल जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने के लिए तैयार है। दोनों की पब्लिक अपीयरेंस अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही हैं लेकिन अब कियारा आडवाणी की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने जैसे खुशखबरी में चार चांद लगा दिए। पोस्ट में कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी बेबymoon की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं , जिसमें वह बेहद प्यारी और glowing 'mom-to-be' नजर आ रही हैं।

'बहुत जल्दी चले गए' The Family Man को-एक्टर रोहित बासफोर के निधन से इमोशनल हुए Manoj Bajpayee

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। मंगलवार 29 अप्रैल को  सामने आई कि ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर का शव जंगल में मिला है। रोहित बासफोर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस खबर से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है। रोहित बासफोर ने ‘द फैमिली मैन’में अहम रोल निभाया था और अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। ऐसे में अब वेब सीरीज के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया है। मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा-'भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें रोहित बसफोर!! बहुत जल्दी चले गए! परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं!! ऊं शांति!!!'

Housefull 5 टीजर: क्रूज पर होगा मर्डर...18 किरदार और एक किलर! अक्षय से नाना पाटेकर तक को देख छूट जाएगी हंसी

लंबे इंतजार के बाद फाइनली अक्षय कुमार की  'हाउसफुल 5' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। Housefull 5 का टीजर सिर्फ 76 सेकेंड का है।  शुरुआत एक बड़ी सी शिप से होती है, जो समंदर में है और उसके ऊपर नाच-गाना चल रहा है। सभी एक्टर्स अपने-अपने रोल में हैं। एक खूनी है जिसने मास्क से अपना चेहरा छिपाया हुआ है। इस टीजर को देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

रोना-धोना था नाटक! 700 की भीड़ में मैं नहीं गाऊंगी... मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने दिखाए थे नखरे, ये है 3 घंटे देरी से आने का सच 

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में परफॉर्म किया था। इस शो में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं इसलिए उनकी खूब आलोचना हुई थी।  दर्शकों ने तो वहीं पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया था। नेहा स्टेज पर रोई भी थीं। उनके कई वीडियो वायरल हुए थे। इस शो के बाद नेहा ने शो के आयोजकों 'बीट्स प्रोडक्शन' पर आरोप लगाए थे। फिर बीट्स प्रोडक्शन ने भी इस कहानी में अपना पक्षा रखा था। अब ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम आयोजक पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने एक और सच बताया है। उन्होंने कहा कि  नेहा के दावों में सच्चाई नहीं है।

जावेद अख्तर का बड़ा बयान- भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंध हमेशा से 'एकतरफा' रहे हैं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है और इसके साथ ही एक बार फिर ये सवाल उठने लगा है कि क्या ऐसे माहौल में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने दिया जाना चाहिए?

लाइव कॉन्सर्ट में अदनान सामी ने की पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, लोगों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा, फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना की चारों ओर निंदा हो रही है। अब भारत के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कड़े शब्दों में इसकी आलोचना की है।

Deepfake AI वीडियो पर भड़की मौनी राॅय, बोलीं- ये बेहद घटिया हरकतें हैं

सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो और तस्वीरों का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे वीडियो अक्सर फिल्मी सितारों की छवि को बिगाड़ने के लिए बनाए जाते हैं। इस पर अब अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपनी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज से पहले, मौनी ने इस मुद्दे पर एक इंटरव्यू में अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News