अब वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए आगे चिरंजीवी और राम चरण, बाप-बेटे ने मिलकर दान किए 1 करोड़

Monday, Aug 05, 2024-11:14 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड ने कई लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी है। कई जिंदगियां पत्थरों में दबकर रह गईं और कईयों को अपना घर छोड़ना पड़ा। ऐसे में वहां लगातार बचाव कार्य जारी है। आम लोगों से लेकर स्टार्स तक वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।  हाल ही में साउथ स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण ने भी पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

PunjabKesari


चिरंजीवी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए वायनाड हादसे के पीड़ितों के प्रति  दुख जताया और लिखा, "पिछले कुछ दिनों में प्रकृति के कहर के कारण केरल में हुई तबाही और सैकड़ों कीमती जानों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। वायनाड त्रासदी के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। चरण (राम चरण) और मैं मिलकर पीड़ितों की सहायता के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि जो लोग इस दुख में हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जायें।"

 

बता दें, इससे पहले रश्मिका मंदाना, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, सूर्या, विक्रम, ममूटी और फहाद फासिल जैसे स्टार्स ने वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए दान किया था। मोहनलाल ने 3 करोड़, अल्लू अर्जुन ने 25 लाख, रश्मिका मंदाना ने 10 लाख, विक्रम ने 20 लाख रुपये, ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने 35 लाख रुपये, फहाद फासिल और नजरिया नाजिम ने 25 लाख रुपये की राशि सीएम रिलीफ फंड में दान की थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News