मीडिया के कैमरों से परेशान कोरियोग्राफर गीता का छलका दर्द, बोलीं- जाने दो..बहुत गाली पड़ती है हमको

Tuesday, Aug 08, 2023-05:38 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सेलिब्रिटीज की लाइफ में पर्सनल स्पेस नाम की कोई चीज नहीं होती। कई बार न चाहते हुए भी वह मीडिया के कैमरे में कैप्चर हो जाते हैं और उनकी छोटी-बड़ी बात तुरंत पब्लिक न्यूज बन जाती है। ऐसे में स्टार्स को कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ जाता है। हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर गीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताती हैं कि जब सेलेब्स कैमरा को इग्नोर करते हैं तो उन्हे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।  

PunjabKesari

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया ने गीता को फोटोज के लिए रोक कर रखा है और गीता ये कहती नजर रहीं हैं कि, ‘ये असलियत भी दिखाओ कभी कि पीछे क्या चल रहा है....रहने दो...जानो दो....काम है नहीं तो बहुत गाली पड़ती है हमको....आपको पता नहीं?...बहुत डांटते हैं।’ 


View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके बाद वह कैमरे के लिए पोज देती हैं और फिर चली जाती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो गीता इन दिनों सोनाली के साथ रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' को जज कर रहीं हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News