कॉमेडी की वापसी: मस्ती 4 का मजेदार टीज़र हुआ आउट, जानें फिल्म की रिलीज डेट
Tuesday, Sep 23, 2025-06:25 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: कॉमेडी के शौकीनों के लिए खुशखबरी है क्योंकि मशहूर ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी ‘मस्ती 4’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस बार फिल्म में फिर से दर्शकों को विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी हंसी-ठिठोली और शैतानी के संग धमाल मचाते नजर आएगी।
टीजर में शैतानी और कॉमेडी का तड़का
‘मस्ती 4’ का टीजर जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसमें दोस्ती, शरारत और भरपूर कॉमेडी का मजेदार मिश्रण नजर आ रहा है। इस टीजर को फिल्म के डायरेक्टर और लेखक मिलाप जावेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है और लिखा है, "पहले थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती, अब होगी मस्ती 4। इस बार शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी चार गुना होगी।" टीजर में यूके और मुंबई की लोकेशंस को भी दिखाया गया है, जो फिल्म की कहानी को और रोमांचक बनाते हैं।
फिल्म की कास्ट और प्रोडक्शन
मस्ती 4 में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही रूही सिंह, एलनाज नैरोजी और नतालिया जानोसजेक भी लीड रोल में नजर आएंगी। खास बात यह है कि नतालिया हाल ही में बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन का हिस्सा रही हैं, हालांकि वे कुछ ही दिनों में शो से बाहर हो गई थीं। अब वह इस फिल्म के जरिए दर्शकों को मनोरंजन का तड़का देंगी। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, उमेश बंसल, अशोक ठाकेरिया, शिखा अहलूवालिया और ए झुंझुनवाला ने प्रोड्यूस किया है।
मस्ती फ्रेंचाइजी का सफर
मस्ती फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसके बाद 2013 में ‘ग्रैंड मस्ती’ और 2016 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हुई थी। अब नौ साल के लंबे इंतजार के बाद मस्ती 4 दर्शकों के लिए तैयार है।
रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें
मस्ती 4 21 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। टीजर को देखने के बाद दर्शकों में फिल्म के ट्रेलर और पूरी फिल्म को देखने के लिए उत्साह साफ नजर आ रहा है। इस बार की मस्ती में शरारत, दोस्ती और कॉमेडी को चार गुना मजा देने का वादा किया गया है, जो उम्मीद है कि फैंस को निराश नहीं करेगा।