Jolly LLB3 की रिलीज के बाद ट्विंकल खन्ना संग मूवी डेट नाइट परअक्षय कुमार, पत्नी का हाथ थामे पैप्स को दिए पोज
Saturday, Sep 20, 2025-12:45 PM (IST)

मुंबई: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 इस शुक्रवार को रिलीज हुईं। इस ब्लैक लीगल ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसने 12.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ दमदार शुरुआत की है।
अब फिल्म के रिलीज होते ही अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल संग मूवी डेट नाइट एंजॉय करते हुए स्पॉट हुए। ट्विंकल खन्ना और अक्षय मुंबई के जूहु पीवीआर में पहुंचे थे।ट्विंकल ने मूवी डेट नाइट के लिए कंफर्टेबल लुक चुना था।
वे ऑफ व्हाइट शेड के टॉप और ट्राउजर के साथ ब्लू कलर की जैकेट में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। मिनिमल मेकअप एक कैप के साथ ट्विंकल ने लुक को पूरा किया। उन्होंने लुक के साथ ब्राउन शूज पेयर किए।
वहीं अक्षय कुमार ब्लैक टीशर्ट के साथ टू शेड ट्राउजर पहने हुए काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे थे।अक्षय ने अपने ट्राउजर से मैचिंग शूज पहने थे और एक कैप से लुक को पूरा किया।
मूवी डेट नाइट पर अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल का हाथ थामे हुए नजर आए।
अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी और इस दौरान उन्होंने कपल गोल सेट करने का भी मौका नहीं छोड़ते। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।