IPL में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आकाश अंबानी के साथ किया मजाक, वीडियो देख आपको भी आ जाएगी हंसी
Tuesday, Apr 22, 2025-01:13 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को IPL 2025 के एक हाई-वोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के बाद, मैच के बाद हार्दिक पांड्या और आकाश अंबानी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में हार्दिक और आकाश मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें हार्दिक, आकाश अंबानी के साथ IPL के रोबोट डॉग के साथ खेलने का मजा लेते दिख रहे हैं।
हार्दिक पांड्या और आकाश अंबानी का फनी वीडियो
मुंबई इंडियंस की जीत के बाद, हार्दिक पांड्या और आकाश अंबानी का एक फनी वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या, आकाश अंबानी को IPL के रोबोट डॉग 'चंपक' से डराते हुए नजर आए। यह रोबोट रिमोट कंट्रोल से संचालित होता है। वीडियो में दिखता है कि हार्दिक ने गलती से एक बटन दबा दिया, जिससे रोबोट अचानक आकाश अंबानी की ओर कूद पड़ा और आकाश चौंककर पीछे हट गए। इसके बाद दोनों हंसी-मजाक करते हुए नजर आए।
— Epic Comments Telugu (@epicmntstelugu) April 21, 2025
चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 53 रन और शिवम दुबे ने 50 रन की शानदार पारियां खेलीं। इसके बाद, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। रोहित ने 45 गेंदों पर 76 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए। रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
बता दें कि 'चंपक' नामक यह IPL रोबोट डॉग कई वॉयस कमांड पर प्रतिक्रिया करता है और अपनी मूवमेंट्स के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इस मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं।