''दबंग'' डायरेक्टर ने सलमान खान को बताया अपराधी, छिछोरा और छपरी, भड़के फैंस ने लगा दी अभिनव कश्यप की क्लास

Friday, Sep 19, 2025-01:24 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप अक्सर एक्टर सलमान खान से पंका लेते नजर आते हैं। उन्होंने कई बार ऐसा बोला है, जिससे ये साबित हुआ है कि सलमान खान उनको फूटी आंख नहीं सुहाते। वहीं, हाल ही में एक बार फिर अभिनव का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भाईजान को छपरी बोलते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो के सामने आते ही फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं।

 इस दौरान अभिनव उस दौर के सलमान खान को लेकर बात कर रहे थे जो कि तेरे नाम के लिए जाने जाते थे। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Thikana (@bollywood_thikana)

अभिनव कश्यप ने bollywood_thikana से बात करते हुए कहा, ''सलमान को तो 5 साल की सजा भी हुई थी गैरकानूनी हथियार रखने को लेकर और उसी दिन बेल भी हो गई। तब से ये बेल में ही है और इस तरह से वो कनविक्टेड अपराधी है। सलमान खान की तब इमेज छिछोरे वाली थी, छपरी आशिक जो होते हैं ना लड़कियां छेड़ते हैं सड़क पे। फिर वो एक पार्टनर में तौलिया वाला। सलमान बैठे हैं मेरे सामने और आधे घंटे तक मुझे घूरा फिर सोहेल को बुलाया। सलमान इनसिक्योर था और उसने कहा कि भाई ने बोल दिया है कि हीरोइन तो यही रहेगी और कैटरीना बैठी थी। मैंने उसको कहानी सुनाई लेकिन शुक्र है कि उसने रिजेक्ट किया। थैंक यू कैटरीना दबंग को रिजेक्ट करने के लिए।''

  
ट्रोल कर रहे हैं फैंस

जैसे ही अभिनव कश्यप का ये वीडियो सामने आया, यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गए। एक ने लिखा, ''अगले साल ये बिग बॉस में लाया जाएगा।'' एक ने लिखा, ''बच्चे की शर्ट क्यों पहनकर आ गया।'' तो किसी ने कहा, ''ये अनुराग कश्यप के भाई हैं छोटे भाई।'' वहीं, अन्य ने लिखा, ''वह सलमान द्वारा किए गए सभी एहसानों को भूल गए, उनके पास एक होम लोन था और सलमान ने फिल्म दबंग की शूटिंग से पहले इसे चुका दिया।'' इस तरह के कमेंट कर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करने की कोशिश की।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News