''कौन सा करियर खाया मैंने? और खाऊंगा तो...''करियर बर्बाद करने की खबरों पर सलमान खान ने कही ये बात
Monday, Sep 08, 2025-01:53 PM (IST)

मुंबई: विवादित रियालिटी शो बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है। हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई।शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली। इसी दौरान सलमान ने 'लोगों के करियर खत्म' करने वाली खबरों पर रिएक्ट किया।दरअसल, जब शो में शहबाज की एंट्री होने वाली थी, उससे पहले ‘वीकेंड का वार’ के स्टेज पर शहनाज गिल आती हैं। शहनाज ने सलमान से रिक्वेस्ट की कि वो उनके भाई शहबाज का करियर बनाए जैसे वो लोगों का करियर बनाते हैं। इस पर सलमान ने कहा कि ये वो नहीं हैं जो लोगों का करियर बनाते हैं। तो शहनाज कहा कि वो जैसे लोगों को करियर बनाने के लिए चांस देते हैं। जैसे उन्होंने उनकी (शहनाज) मदद की।
शहनाज ने कहा- सर आपने इतनों का करियर बनाया है. तो सलमान ने कहा- 'मैंने कहां किसी का करियर बनाया है। करियर बनाने वाला तो ऊपरवाला है लांछन भी डाला है कि कितनों के डुबाए हैं। खासतौर पर डुबाने वाले तो मेरे हाथ में है ही नहीं लेकिन आजकल सब चलता है न कि करियर खा जाएगा। कौन सा करियर खाया मैंने? पर अगर खाऊंगा तो मैं खुद का करियर खा जाऊंगा।'
सलमान खान ने आगे कहा-'कभी कभी मैं आत्मसंतुष्ट हो जाता हूं और फिर छोड़ देता हूं। और फिर वापस उसको अपने ग्रिप में लाने की कोशिश करता हूं।' इसके बाद शहनाज कहती है-'आप भले ही ऐसा ना माने पर आपने कई लोगों को मौका देकर उनका करियर बनाया है। आपने मुझे भी मौका दिया था। इसलिए मैं चाहती हूं कि आप मेरे भाई शेहबाज को भी एक मौका दें ताकि वो भी अपने करियर में कुछ कर पाए।'
इसके बाद सलमान और शहनाज स्टेज पर शहबाज को बुलाते हैं। इस दौरान शेहनाज अपने भाई शहबाज का ऑडिशन लेती है और उन्हें बीबी हाउस में भेज देती है।