''आप और सलमान एक जैसे..फराह खान ने बाबा रामदेव से की सुपरस्टार की तुलना, कहा- ‘खुद 1BHK में रहते हैं और दूसरों के लिए..
Tuesday, Sep 16, 2025-12:04 PM (IST)

मुंबई. मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान सोशल मीडिया पर आजकल काफी चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींचता है। अब हाल ही में फरहा अपने कुक दिलीप के साथ बाबा रामदेव से मिलने उनके आश्रम पहुंची। इसी दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की तुलना बाबा रामदेव से कर डाली, जिसका व्लॉग उन्होंने अपने चैनल पर शेयर किया है।
फराह खान ने अपने व्लॉग में दिखाया कि वो कुक दिलीप के साथ बाबा रामदेव से मिलने पहुंची हैं। इसमें वो कहती हैं, "तो आप और सलमान खान एक जैसे हैं, वह 1BHK में रहते हैं और बाकी सबके लिए महल बनाते हैं।’ उनकी इस मजाकिया टिप्पणी से रामदेव और फराह हंस पड़े।
किस बात पर फराह ने की ये टिप्पणी?
व्लॉग में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव, फराह खान को अपने आलीशान आश्रम में घुमाते हैं। इसी दौरान रामदेव अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली की बात करते हैं। साथ ही कहते हैं, ‘हमने लोगों के रहने के लिए महल रखा है और अपने लिए झोपड़ी।’ इसी पर फराह खान ने सलमान खान से तुलना कर दी, तो बाबा रामदेव ने सहमति जताते हुए कहा, ‘हां, ये बात तो सही है।’
फराह खान की बात करें, तो उन्हें हाल ही में सलमान खान की गैरमौजूदगी में बिग बॉस 19 में वीकएंड वार पर होस्ट करते देखा गया था। इसके अलावा फराह और दिलीप के कुकिंग व्लॉग्स पिछले कुछ साल में काफी हिट हुए हैं। इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप मशहूर हस्तियों के घर जाकर लजीज खाना बनाते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं।