मेहंदी सेरेमनी में दर्शन लगे डैशिंग तो धरल भी दिखी गाॅर्जियस, हथेली पर पिया का नाम लिखते ही खिला दुल्हनिया का चेहरा

Friday, Jan 24, 2025-12:27 PM (IST)

मुंबई: सिंगर दर्शन रावल ने कुछ दिन पहले ही चोरी-छुपे अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरीलिया से शादी रचाई है।कपल ने अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के बीच सात फेरे लिए।शादी के बाद से कपल अपने वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज शेयर कर रहा है। हाल ही में दर्शन ने मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।

PunjabKesari

 

अपने खास दिन के लिए कपल ने खास लुक चुना था। दर्शन लाइट पिंक कलर का कुर्ता, व्हाइट पैंट और मैचिंग कोट पहने काफी डैशिंग दिख रहे थे। अपने लुक को उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया था।दर्शन ने अपनी मेहंदी में फुल स्वैग के साथ एंट्री ली थी।

PunjabKesari

 

दूसरी तरफ येलो रंग का लहंगा पहने धरल भी काफी प्यारी दिख रही थीं। इसके साथ उन्होंने डबल शेडेड पिंक और येलो कलर का दुपट्टा पेयर किया था। मैचिंग जूलरी, खुले बाल और बालों में गुलाब के फूल सजाए धरल काफी खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

पिया के नाम की मेहंदी लगते ही धरल का चेहरा खिल उठा था। इस तस्वीर में दर्शन अपनी लेडी लव धरल की बाहों में खोए और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि दर्शन रावल और धरल 12 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद कपल ने 18 जनवरी 2025 को शादी रचा ली।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News