लड़खड़ाते कदमों के साथ बेटे सैफ को देखने पहुंचीं शर्मिला टैगौर, जिगर के टुकड़े के लिए चेहरे पर दिखी चिंता की लकीरें
Friday, Jan 17, 2025-08:35 AM (IST)
मुंबई: सैफ अली खान पर 15 जनवरी की आधी रात को एक शख्स ने चाकू से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सैफ को देखने के लिए उनका पूरा परिवार लगातार हॉस्पिटल पहुंच रहा है।
उनकी मां शर्मिला टैगोर भी अपने जिगर के टुकड़े को अपनी आंखों से देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं।
सैफ अली खान की मां जब अस्पताल के अंदर जा रही थीं, तब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया। एक मां के तौर पर उनके अंदर बेटे को लेकर जो चिंता है वो उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। फैंस को शर्मिला टैगौर की हालत देखकर काफी बुरा लग रहा है।
इससे पहले सारा अली खान, इब्राहिम, करीना कपूर लगातार हॉस्पिटल आते-जाते दिखे। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी अपनी-अपनी गाड़ियों से करीना से मिलने पहुंचे।
बता दें कि सैफ अली खान की रीढ़ के पास चाकू से हमला किया गया था और करीब ढाई इंच का टुकड़ा उनकी बॉडी में जा धंसा था। इस घटना में उनपर करीब 6 बार चाकू से वार किया गया था। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में फौरन भर्ती किया गया और अब सर्जरी के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।