लड़खड़ाते कदमों के साथ बेटे सैफ को देखने पहुंचीं शर्मिला टैगौर, जिगर के टुकड़े के लिए चेहरे पर दिखी चिंता की लकीरें

Friday, Jan 17, 2025-08:35 AM (IST)

मुंबई:  सैफ अली खान पर 15 जनवरी की आधी रात को एक शख्स ने चाकू से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए।  हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सैफ को देखने के लिए उनका पूरा परिवार लगातार हॉस्पिटल पहुंच रहा है।

PunjabKesari

उनकी मां शर्मिला टैगोर भी अपने जिगर के टुकड़े को अपनी आंखों से देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं।

PunjabKesari

सैफ अली खान की मां जब अस्पताल के अंदर जा रही थीं, तब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया।  एक मां के तौर पर उनके अंदर बेटे को लेकर जो चिंता है वो उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। फैंस को शर्मिला टैगौर की हालत देखकर काफी बुरा लग रहा है।  

PunjabKesari

इससे पहले सारा अली खान, इब्राहिम, करीना कपूर लगातार हॉस्पिटल आते-जाते दिखे। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी अपनी-अपनी गाड़ियों से करीना से मिलने पहुंचे।

PunjabKesari

बता दें कि सैफ अली खान की रीढ़ के पास चाकू से हमला किया गया था और करीब ढाई इंच का टुकड़ा उनकी बॉडी में जा धंसा था। इस घटना में उनपर करीब 6 बार चाकू से वार किया गया था। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में फौरन भर्ती किया गया और अब सर्जरी के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News