डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी हॉस्पिटल में है दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने बताई बड़ी वजह

Thursday, Jun 29, 2023-09:42 AM (IST)

मुंबई। टेलीविजन एक्टर्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। कपल के घर में एक बेटे ने जन्म लिया है। लेकिन एक्ट्रेस का बेबी प्रिमेच्योर हैं, जिस कारण अभी बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया है। शोएब इब्राहिम फैंस से लगातार एक्ट्रेस और अपने न्यू बॉर्न की हेल्थ का अपडेट शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि दीपिका कक्कड़ को अभी तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज क्यों नहीं मिला?

दीपिका की डिलीवरी को करीब एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया हैं। एक्ट्रेस के पति ने खुलासा किया कि उन्हे बेबी को फीड करना पड़ता है, और उनका घर हॉस्पिटल से दूर है तो रोज दिन में तीन बार घर से हॉस्पिटल आना पॉसिबल नहीं है, इस कारण वे अभी हॉस्पिटल में ही रुकें हैं। फिलहाल बेबी को आईवी के जरिये ही मिल्क दिया जा रहा है।

शोएब ने बेबी की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि अब बेबी की हेल्थ में सुधार है और वो जल्दी ठीक हो जाएगा। कपल के फैंस लगातार बेबी के लिए प्रे कर रहें हैं।


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News