''इतने सीनियर होकर भी ऐसी बातें...L&T चेयरमैन पर फूटा Deepika Padukone का गुस्सा

Friday, Jan 10, 2025-01:54 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा दीपिका देश में हो रही घटनों पर भी खुलकर बात करती हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में दीपिका ने  एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के उस बयान पर अपना गुस्सा निकाला है जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम करना चाहिए।इसी बयान पर दीपिका भड़क उठी। दीपिका ने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'ऐसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।'

 

PunjabKesari

एसएन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्हें अफसोस है कि वो रविवार को अपने कर्मचारियों से काम नहीं ले पा रहे हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि वो कर्मचारियों से शनिवार को भी काम क्यों करवाते हैं, जबकि उनकी कंपनी अरबों की है। चेयरमैन ने कहा था कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करना चाहिए।

PunjabKesari

इसी बातचीत के दौरान एसएन सुब्रह्मण्यन ने ये भी कहा था- 'अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं। लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए। घर पर रहकर क्या करेंगे और कब तक बीवी को घूरेंगे?'

इस दौरान एलएंडटी चेयरमैन ने ये भी कहा था कि चीन ऐसे ही तरीकों से अमेरिका से आगे निकल सकता है।उन्होंने कहा था - 'चीनी लोग हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिकी हफ्ते में केवल 50 घंटे काम करते हैं।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News