दीपिका पादुकोण ने फैशन की दुनिया में रचा इतिहास, अपने नाम की ये उपलब्धि

Wednesday, Sep 03, 2025-04:27 PM (IST)

मुंबई. दीपिका पादुकोण का नाम भारतीय सिनेमा में न केवल टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है  , बल्कि वह एक ऐसी ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। दीपिका ने सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि फैशन और लग्ज़री इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है। वह ग्लोबल ब्रांड्स जैसे Louis Vuitton और Cartier की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं। वहीं, इसी कड़ी में अब दीपिका पादुकोण को एक और प्रतिष्ठित उपलब्धि मिली है। 


दीपिका पादुकोण को 2025 LVMH प्राइज़ के फाइनल के लिए Louis Vuitton की ब्रांड एंबेसडर और ज्यूरी मेंबर के रूप में चुना गया है। यह प्राइज़ फैशन जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है, और इसमें युवा फैशन डिज़ाइनर्स को वैश्विक मंच प्रदान किया जाता है।

 

View this post on Instagram

A post shared by LVMHPrize (@lvmhprize)

Louis Vuitton ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा- "दीपिका पादुकोण के ज्यूरी में शामिल होने की हमें बेहद खुशी है। वह एक ऐसी कलाकार हैं, जिनकी ग्लोबल अपील और प्रेरक परफॉर्मेंस पूरी दुनिया के दर्शकों को आकर्षित करती हैं।"

गौरतलब है कि दीपिका इससे पहले 2024 के LVMH प्राइज़ में हॉलीवुड स्टार Natalie Portman के साथ स्पेशल ज्यूरी में शामिल हो चुकी हैं, जहां उन्होंने स्वीडन की डिजाइनर एलन होडकवा लार्सन को मुख्य पुरस्कार भी प्रदान किया था।
वर्कफ्रंट पर दीपिका
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म AA22XA6 में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। यह फिल्म पहले से ही देश की सबसे बड़ी कोलैबोरेशन्स में गिनी जा रही है। इसके अलावा, दीपिका की सुपरहिट साइ-फाइ फिल्म Kalki 2898 AD का सीक्वल भी आने वाला है, जिसमें वह फिर से प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News