इस दिन पति रणवीर के पहले बच्चे को जन्म देंगी Deepika, एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट आई सामने
Sunday, Sep 01, 2024-10:54 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों प्रेग्नेंसी के आखिरी पड़ाव को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति रणवीर सिंह के पहले बच्चे को जन्म देंगी। अपने पहले बच्चे की स्वागत करने को लेकर कपल बेहद एक्साइटड है। इसी बीच अब दीपिका की डिलीवरी को लेकर नया अपडेट सामने आया है और पता चला है कि वह कब तक अपने बच्चे को जन्म देंगी।
'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका इन दिनों प्रेग्नेसी के आखिरी पड़ाव से गुजर रही हैं और वह इसी महीने रणवीर के बच्चे को जन्म देंगी। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो साउथ बॉम्बे में स्थित एक हॉस्पिटल में 28 सितंबर को बच्चे को जन्म देंगी।
इसके अलावा एक्ट्रेस की मैटरनिटी लीव को लेकर भी अपडेट सामने आया है कि, जिसमें पता चला है कि दीपिका बच्चे को जन्म देने के बाद मार्च, 2025 तक ब्रेक पर रहेंगी। दीपिका ने काफी पहले ही इस ब्रेक के लिए अप्लाई कर दिया था। इन दिनों वह प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं। उन्हें अक्सर पति और फैमिली के साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है।
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही सिंघम अगेन में दिखाई देंगी।