बेबी बंप को फेक बताने वालों को दीपिका का करारा जवाब, पति संग करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, एक-एक तस्वीर है लाजवाब
Tuesday, Sep 03, 2024-10:41 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति रणवीर सिंह के पहले बच्चे को जन्म देंगी। डिलीवरी के कुछ दिनों पहले हाल ही में दीपिका ने पति संग मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें उन लोगों के लिए भी करारा जवाब है, जो दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे। तो आइए डालतें 'दीपवीर' की इन खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर..
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वो अलग-अलग आउटपिट में अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
इस दौरान रणवीर अपनी बीवी संग क्लोज पोज देते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका ने ऊन की बुनी हुई एक शर्ट पहनी है, जिसके बटन खोलकर वह अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
इस दौरान दोनों एक दूजे में खोए खूब हंस रहे हैं। दूसरी तस्वीर में ब्लैक ब्रा टॉप और जीन्स पहने खुलकर पोज दे रही हैं।
तीसरी तस्वीर में रणबीर अपनी पत्नी के बेबी बंप को हाथों से थामकर पोज दे रहे हैं।
जबकि अगली कई तस्वीरों में दीपिका नेट वाली ड्रेस पहने काफी हॉट दिख रही हैं। इसमें उनकी ब्लैक बिकिनी नजर आ रही हैं और मस्तमौला होकर पोज दे रही हैं।
आखिरी वाली कुछ तस्वीरों में मॉम-टू-बी दीपिका ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने कभी पति संग तो कभी अपने आप में कोई दिख रही हैं।
जल्द मां बनने जा रही दीपिका की इन तस्वीरों पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के स्टार्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, उनके बेबी बंप को फेक बताने वाले यूजर्स की बोलती बंद हो गई हैं।
बता दें, दीपिका पादकोण और रणवीर सिंह इसी महीने अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्तानी एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट 28 सितंबर बताई गई है। ऐसे में कपल अपने पहले बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।